RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स का ये बल्लेबाज पड़ सकता है महेंद्र सिंह धोनी पर भारी
आईपीएल 2022 का जलवा अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में आज यानी आईपीएल के सीजन 15 के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ (RR vs CSK) मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होना है। बता दें कि जहां csk इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर है, तो वहीं rr प्रबल दावेदारों में से एक है। ऐसे में आज राजस्थान इस मैच को जीत कर अपने पोजीशन को और मजबूत करने की कोशिश करेगी, तो वहीं csk जीत के साथ इस सीजन का अंत करना चाहेगी।
Episode 14: Mentor vs Mentees. ?#RoyalsFamily | #HallaBol | #RRvCSK pic.twitter.com/Khn7Ditgra
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2022
अंक तालिका में स्थान
बात करें मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक 13-13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान आरआर की टीम को आठ मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आरआर की टीम मौजूदा समय में 16 (+0.304) अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है। वहीं बात करें सीएसके के बारे में तो सीएसके को इस साल अबतक चार मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि नौ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। सीएसके मौजूदा समय में आठ (-0.206) अंकों के साथ अंकतालिका में नौवें स्थान पर स्थित है।
हेड टू हेड रिकॅार्ड
आईपीएल इतिहास में राजस्थान और चेन्नई की अबतक 25 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान राजस्थान के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। सीएसके ने आरआर के खिलाफ अबतक जहां 15 मुकाबलों में बाजी मारी है, वहीं आरआर को सीएसके के खिलाफ 10 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।
Set for a Royal Ride! Let’s put up a good show of roars and whistles!?
Tune into Star Sports Network at
7️⃣:3⃣0️⃣ PM for the LIVE ? action! #RRvCSK #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/7rsJ7AGAHY— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2022
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
मौजूदा सीजन के लिए दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। आरआर की टीम को जहां आज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, कप्तान संजु सैमसन और देवदत्त पडिक्कल से एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी।वहीं सीएसके की टीम ऋतुराज गायकवाड़, डेव्हन कॉनवे और कप्तान धोनी के भरोसे मैदान में उतरेगी।
RR vs CSK के बीच TATA IPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय
Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, मतीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी