RR VS DC: राजस्थान रॉयल्स की जीत के असार हैं अधिक, जाने क्यों ?
आज आईपीएल 2022 के 58वे मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दूसरी बार ये टीमें आपस में भीड़ेंगी। गौरतलब है कि पहली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भीड़ी थी तो राजस्थान के रजवाड़ो नें बाजी मारी थी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जैसे- जैसे आईपीएल अपने अंतीम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। वैसे-वैसे मैच और भी दिलचस्प होता जा रहा है। ऐसे में आज का मुकाबला भी बेहद दिलचस्प हो सकता है।
Tonight. Chapter 12. ?#RoyalsFamily | #HallaBol | #RRvDC pic.twitter.com/ztAjRQb33S
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2022
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें नंबर पर है। दिल्ली ने 11 मैचों में से पांच मैच जीते हैं। इन आकड़ों से ये कहा जा सकता है कि राजस्थान दिल्ली से अभी काफी मजबूत स्थिती में है और आज इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेगी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रासी वैन डेर डूसन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर, केएस भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे