RR vs RCB Qualifier 2: जीत की दहलीज पर बैंगलोर,IPL खिताब का सूखा खत्म करने को तैयार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) अपने आखिरी पड़ाव पर है। लीग में अब सिर्फ दो ही मुकाबले बचे हैं और फिर उसे सीजन 15 का चैंपियन मिल जाएगा। बता दें कि आज यानी सीजन 15 के दूसरे क्वालीफ़ायर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) से होना है। गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, जबकि एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने दूसरे खिताब की खोज में यहां पहुंचना चाहेगी। दूसरी ओर अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को जोरदार अंदाज में हराकर यहां पहुंची है और उसके इरादे इस मैच में भी बुलंद होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में कयास ये लगाया जा रहा है कि ये सीजन का सबसे दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।

RR VS RCB सीजन 15

15वें सीजन के लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए। 5 अप्रैल को RCB ने RR को 4 विकेट से हराया था, वहीं 26 अप्रैल को RR ने RCB को 29 रनों से हराया था।

गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ईडन गार्डन्स की अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी। उसने पहले क्वालीफ़ायर में गुजरात को जोरदार टक्कर दी थी लेकिन अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा 16 रन का बचाव नहीं कर पाए थे। इसके अलावा पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल्स के पास 200 पार जाने का मौका था, जिसे वह संजू सैमसन के जल्दी आउट होने के चलते गंवा बैठी। टीम इन दोनों गलतियों से सबक लेकर दूसरे में क्वॉलीफायर में सुधार करना चाहेगी।

RCB को पिछला प्रदर्शन रखना होगा जारी
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बैंगलोर को अच्छी किस्मत की जरूरत थी। दरअसल टीम ने प्लेऑफ में एंट्री मुंबई इंडियंस की वजह से बनाई थी, मुंबई ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली को हराया और प्लेऑफ की रेस से बाहर किया था। हालांकि, एक बार जब क्वालीफाई कर गए, तो आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ दमखम दिखाया और अपने प्रशंसकों को आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीद दी। आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में ज्यादा योगदान नहीं दे सके परंतु राजस्थान के खिलाफ प्रभावशाली पारियां खेलने को लेकर उत्साहित होंगे।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बैंगलोर इस बार फाइनल जीत कर खिताब के सूखे को खत्म करने की फिराक में होगी लेकिन इस बात से भी झुटलाया नहीं जा सकता कि जिन टीमों से RCB का सामना होना है वो मैच की शुरुआत से ही फॉर्म में है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB खिताब जितने में कामयाब हो पाती है ?


येभीपढ़े- Ipl 2022 Qualifire 2 को जीत कर फाइनल में जगह बना सकती है RCB


RR vs RCB के बीच TATA IPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Rajasthan Royals

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय

Royal Challengers Bangalore

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

टीम
राजस्थान रॉयल्स टीम :
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रॉस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम :
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल