NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश में हो रहे दंगो पर की टिप्पणी, कही बड़ी बात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने देश में हो रहे दंगों पर एक बड़ी टिप्पणी की है। अमरावती में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस चीफ ने कहा कि “जिस समाज को हिंसा पसंद है, वो अपने अंतिम दिन गिन रहा है।“ भागवत ने आगे कहा कि “हिंसा से किसी को फायदा नहीं होता। सभी समुदायों को एक साथ मानवता की रक्षा करनी चाहिए।“

भागवत के इस बयान से पिछले दिनों रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर देश के कई हिस्सों में हुई हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है।

भागवत ने यह भी कहा कि सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “केंद्र सरकार हो या कोई और सरकार, वो समाज के दबाव में ही काम करती है। पूरा समाज सिंधी यूनिवर्सिटी और अखंड भारत बनाने के लिए इच्छुक है। सिंधी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के लिए अलग यूनिवर्सिटी बनाने की जरूरत है। अगर आप सिंधी यूनिवर्सिटी के सपने को साकार होते देखना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा मोदी सरकार पर दबाव बनाना होगा।“

इस कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि “अखंड भारत देश में सभी का सपना है और पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ये सपना जरूर हकीकत बन कर रहेगा।“