आरएसएस के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार पर तीन भाषाओं में बनेगी बायोपिक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक दिवंगत डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार पर बायोपिक बनाई जाएगी जिसका निर्माण जयानंद शेट्टी व अक्षय शेट्टी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

पद्मश्री से सम्मानित अनूप जलोटा, जसवीर सिंह, डॉ राहुल जोशी, एल. नितेश कुमार और जयानंद शेट्टी फिल्म के गाने तूफान है तेरा रक्त अब को अपनी आवाज देंगे।

गीत का संगीत डॉ संजयराज गौरीनंदन द्वारा निर्देशित किया गया है और शिव पूजन पटवा और सौरभ भारत द्वारा लिखा गया है।

यह बायोपिक हिंदी, मराठी और अंग्रेज़ी भाषा में बनाई जाएगी। इस फिल्म के एक गाने ‘तूफान है तेरा रक्त अब’ को गायक अनूप जलोटा, जयानंद शेट्टी समेत 5 गायक आवाज़ देंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वीर सावरकर पर भी फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता रणदीप हूडा सावरकर की भूमिका निभा रहे हैं।