केरल में बाइक सवार हमलावरों ने की आरएसएस वर्कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

केरल के पलक्कड़ में शनिवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता की कुछ हमलावरों ने हत्या कर दी। हमलावर बाइक पर आए थे और आरएसएस कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से 20 बार हमला किया। घटना के बाद इलाके में दंगे की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है।

केरल पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि पलक्कड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की आज हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आरएसएस के पूर्व शारिरिक शिक्षण प्रमुख श्रीनिवासन के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की संख्या प्रत्यक्षदर्शियों ने पांच बताई है, जो श्रीनिवासन की दुकान पर बाइक से आए थे। इससे पहले कि श्रीनिवासन कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उनपर 20 बार धारदार हथियार से हमला किया। जिससे मौके पर ही श्रीनिवासन की मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस इलाके में अलर्ट हो गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।