अहमदाबाद की सड़कों पर किया जा रहा आरटी-पीसीआर टेस्ट…
कोरोना के धारण करते विकराल रूप ने सबको हैरत में डाल दिया हैं, महामारी ने देश से लेकर राज्य के सरकारों की छक्के छुड़ा दिए हैं, इसके बावजूद हालात संभल नहीं रहा है बल्कि बद से बदतर होता जा रहा है। इन सब के बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक तस्वीर आई हैं, जिसमें सडकों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। आयोजक ने कहा कि इससे कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और लैब में ज्यादा भीड़ भी नहीं बढ़ेगी। जिन लोगों का टेस्ट लिया जा रहा है, उन्हें क्यूआर कोड के जरिए खुद को रजिस्टर कराना होगा और रिपोर्ट का परिणाम 24 घंटे में आ जाएगा।
Gujarat: Drive-through RT-PCR testing launched at GMDC Ground in Ahmedabad today
"It will help to contain COVID by limiting the lab rush. Those getting tested have to register via QR code. Report to be sent in 24 hours," says one of the organizers pic.twitter.com/dXMpod85Ms
— ANI (@ANI) April 14, 2021
वहीँ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जनता कर्फ्यू लागू हो गया है। इस दौरान कई तस्वीरें सामने आईं। भोपाल में दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और सड़कें सुनसान हैं।
मध्य प्रदेश: भोपाल में लगे जनता कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं। pic.twitter.com/Q4Rop33Lm0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2021
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
Former Uttar Pradesh CM and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav tests positive for #COVID19, says he is in home isolation pic.twitter.com/4iEsTVb8SL
— ANI (@ANI) April 14, 2021
ये भी पढ़ें-बंगाल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, चुनावी आयोजनों पर धारा 144 लागू करने का निर्देश