अहमदाबाद की सड़कों पर किया जा रहा  आरटी-पीसीआर टेस्ट…

कोरोना के धारण करते विकराल रूप ने सबको हैरत में डाल दिया हैं, महामारी ने देश से लेकर राज्य के सरकारों की छक्के छुड़ा दिए हैं, इसके बावजूद हालात संभल नहीं रहा है बल्कि बद से बदतर होता जा रहा है। इन सब के बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक तस्वीर आई हैं, जिसमें सडकों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। आयोजक ने कहा कि इससे कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और लैब में ज्यादा भीड़ भी नहीं बढ़ेगी। जिन लोगों का टेस्ट लिया जा रहा है, उन्हें क्यूआर कोड के जरिए खुद को रजिस्टर कराना होगा और रिपोर्ट का परिणाम 24 घंटे में आ जाएगा।

वहीँ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जनता कर्फ्यू लागू हो गया है। इस दौरान कई तस्वीरें सामने आईं। भोपाल में दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और सड़कें सुनसान हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

ये भी पढ़ें-बंगाल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, चुनावी आयोजनों पर धारा 144 लागू करने का निर्देश