मार्केट में तेजी से बिक रही है रुबीना दिलाइक की बार्बी डॉल, तस्वीर देख फैंस हुए हैरान

टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपने लुक और अपनी डांस वीडियो से लोगों के दिलो को जितने में पिछने नहीं रहती है। हाल ही में रुबीना जैसी देखने वाली एक डॉल सामने आई है। ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक जैसी बार्बी डॉल्स सामने आने के बाद से इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। जिनको रुबीना दिलैक का लुक दिया गया है। ये डॉल्स कभी सीरियल, तो कभी ‘बिग बॉस’ वाली रुबीना के अंदाज में नजर आ रही हैं।

ये तस्वीरें देखकर जहां कुछ लोग खुश हैं तो वहीं कुछ लोगो ने डॉल बनाने वाली कंपनी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बाजार में बिक रही डॉल्स की शक्ल कही से भी रुबीना दिलैक से नहीं मिलती। सिर्फ रुबीना के जैसे कपड़े पहनाने से उसे रुबीना का नाम नहीं दिया जा सकता।

डॉल्स की कई तस्वीरें सामने आने के बाद सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ऐसी 10 तस्वीरें शेयर करके रुबीना के फैंस को चौंका दिया है जबकि’बिग बॉस 14′ की विजेता बनने के बाद एक फैन ने अपने हाथों से रुबीना दिलैक की एक डॉल बनाई थी और अब ये तस्वीरें सामने आई हैं।

https://www.instagram.com/p/CTj6Pp1ojPo/?utm_source=ig_web_copy_link

इनकी तस्वीरों को 60 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। रुबीना के प्रशंसक इन तस्वीरों को लगातार इमोजी से कमेंट कर रहे है।