इफ्तार पार्टी को लेकर बीएचयू में बवाल

उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्विद्यालय में इफ्तार पार्टी को लेकर बवाल मचा गया। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कुलपति प्रो सुधीर कुमार का पुतला फूंका। हंगामा करने वाले छात्रों का कहना था कि BHU में पिछले पांच साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ है। पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है। छात्रों ने इफ्तार पार्टी का विरोध करते हुए कहा कि अगर कुलपति को इफ्तार पार्टी का आयोजन करना है तो वे जामिया या जेएनयू में जाएं।

छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी को मजहबी रंग देने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बीएचयू के महिला महाविद्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी के खिलाफ छात्र आक्रोशित हुए। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका और कुलपति आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की।

छात्रों का आरोप है कि देश समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है वहीं कुलपति अपीजमेंट पॉलिटिक्स कर रहे हैं। इसके अलावा छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों को खरी खरी सुनाई। छात्रों ने कहा कि अगर कैंपस में इफ्तार पार्टी करनी है तो एएमयू और जामिया चले जाएं। उन्होंने कहा कि आज तक बीएचयू में इफ्तार पार्टी पार्टी नहीं हुई है तो फिर क्यों की जा रही है।

वहीं इस मामले में एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि यह एक पुरानी परंपरा है, जिसे निभाया गया है। इसका किसी भी तरह से राजनीतिक दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। फिलहाल छात्र शांत हैं। आगे लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।