Runway 34 Teaser out: अजय देवगन-अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘रनवे 34’ का टीजर हुआ रिलीज, दमदार किरदार में दिखे अजय देवगन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म ‘सत्याग्रह’ में एक साथ नजर आने के बाद एक बार फिर से फिल्म ‘रनवे 34’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स की ओर से पहले ही इस फिल्म की रिलीज तारीख और मोशन पोस्टर जारी किया जा चुका है, जिसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन दोनों ही दमदार रोल में दिखाई दिए थे और अब मेकर्स ने ‘रनवे 34’ का टीजर भी रिलीज कर दिया है। जी हां, इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे तो वहीं अजय देवगन पायलट के रोल में नजर आएंगे।
सबसे खास बात यह है कि एज-ऑफ-द-सीट ड्रामा का निर्देशन खुद सुपरस्टार, अजय देवगन ने किया है और इसी के साथ वह मुख्य भूमिका में भी दिखाई देंगे। फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, कैरी मिनाटी, बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
वहीं फ़िल्म ‘रनवे 34’ कुमार मंगत पाठक, विक्रांत शर्मा, संदीप हरीश केवलानी, तरलोक सिंह जेठी, हसनैन हुसैनी और जय कनुजिया द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अगर बात ‘रनवे 34’ की कहानी की करें तो यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म को कथित तौर पर 2015 की एक वास्तविक घटना के इर्द-गिर्द फिल्माया गया है। फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया गया था, उसमें लिखा नजर आ रहा है, ‘सच्चाई जमीन से 35,000 फीट ऊपर छिपी है’।