NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रूस ने क्यों की भारतीय विदेश नीति की तारीफ? विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया सच्चा देशभक्त

रूस के विदेश मंत्री सरगे लॉवरोव ने भारत की विदेश नीति के लिए तारीफों के पूल बांध दिए हैं। सरगे ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की अंतराष्ट्रीय दवाब में आए बिना, अपनी विदेश नीति खुद तय करने के फैसले को लेकर सराहना की है।

सरगे कहा है कि एस जयशंकर भारत के सच्चे देशभक्त हैं। भारत पर रूस के साथ व्यापार को लेकर विश्व भर से पड़ रहे दवाब के बावजूद भारत अपने फैसले पर अड़िग है, और अपने मुताबिक ही विदेश नीति बना रहा है। ये बहुत बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें
पुराने दोस्त हैं तीनों सेनाओं के प्रमुख, मिलकर करेंगे देश की रक्षा

हर देश में नहीं इतनी हिम्मत

सरगे लॉवरोव ने आगे कहा कि हम इस आधार पर अपने देश के लिए फैसले ले रहे हैं कि भारत अपने विकास और सुरक्षा को लेकर क्या मानकर चल रहा है। बहुत ज्यादा देशों में इतने मुखर तौर पर अपनी बात रखने की हिम्मत नहीं है।

रूस पश्चिमी देशों पर रक्षा, खाद्य सुरक्षा और कुछ रणनीतिक क्षेत्रों को लेकर भरोसा नहीं कर सकता। हम उन सभी देशों के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं जो अंतराष्ट्रीय समुदाय द्वारा रूस पर लगाए गए अनैतिक प्रतिबंधों की परवाह नहीं करता और भारत भी उनमें से एक है।

रूस को मेडिकल उपकरण देने के लिए भारत ने हामी भरी

गौरतलब है कि रूस को मेडिकल उपकरण देने के लिए भारत ने हामी भरी है। पश्चिमी देशों ने रूस पर कई व्यापारिक और आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं जिस वजह से रूस में मेडिकल उपकरणों की कमी हो रही है। भारत भी रूस की मदद करने के लिए तैयार है।

दोनों देशों के बीच एक्सचेंज मीडियम यानी किस करेंसी में व्यापार होगा उसको लेकर बात चल रही है। कहा जा रहा है कि भारत और रूस लोकल करेंसी में व्यापार करेंगे जैसा शीत युद्ध के दौरान किया जाता था।