Russia Ukraine War: जेलेंस्की की अपील पर रूस-यूक्रेन युद्ध में ‘कूदा’ ऑस्ट्रेलिया, कीव को देगा बख्तरबंद गाड़ियां
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया युद्धग्रस्त यूक्रेन में बख्तरबंद बुशमास्टर वाहन भेजेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ युद्ध में और अधिक मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सांसदों से खासतौर से इन वाहनों को भेजने की अपील की थी।
जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया और ऑस्ट्रेलिया निर्मित चार पहिया वाहनों को भेजने की अपील की।
मॉरिसन ने पत्रकारों को बताया कि बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से इन वाहनों को भेजा जाएगा। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने वाहन भेजे जाएंगे और कब भेजे जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम न केवल अपनी दुआएं भेज रहे हैं बल्कि हम अपनी बंदूकें, अपनी युद्ध सामग्री, मानवीय सहायता, ये सभी चीजें भेज रहे हैं और हम अपने बख्तरबंद वाहन, अपने बुशमास्टर भी भेज रहे हैं।’’
ऑस्ट्रेलियाई सांसदों ने जेलेंस्की का 16 मिनट का भाषण शुरू होने और खत्म होने पर खड़े होकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। जेलेंस्की ने भी रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने तथा अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों से रूसी पोतों को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया।
इससे पहले बृहस्पतिवार को सरकार ने ऐलान किया कि ऑस्ट्रेलिया 25 अप्रैल से रूस और बेलारूस से सभी आयात पर अतिरिक्त 35 फीसदी कर लगाएगा। इस तारीख से रूस से तेल और ऊर्जा के आयात पर प्रतिबंध लग जाएगा।