जॉर्जिया पहुंचे एस जयशंकर, विदेश मंत्री डेविड जलकालियानी संग महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस की यात्रा के बाद, रूस के पडोसी देश जॉर्जिया दो दिन के लिए पहुंचे। उनका स्वागत जॉर्जिया के विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री डेविड जलकालियनी ने किया। डेविड जलकालियनी के संग एस जयशंकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के दर्शन किये।

महात्मा गाँधी की प्रतिमा त्बिलिसी जॉर्जिया की राजधानी के पार्क में लगाई गई है। जयशंकर ने जॉर्जिया की महारानी सेंट केतेवन के अवशेष वहाँ की सरकर को दे दिए । यह अवशेष गोवा के एक चर्च 2005 में पाए गए। जयशंकर से पहले कोई मंत्री अभी तक जॉर्जिया की यात्रा के लिए नहीं गया था। भारत को डर था कि रूस भारत से नाराज़ न हो जाए।

विदेश मंत्री डेविड को ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्री डेविड जलकालियनी ने तिबलिसी में पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। सेंट महारानी केतेवन के पवित्र अवशेष जॉर्जिया के लोगों को सौंप कर अच्छा लग रहा है। यह उनके लिए भावुक पल था। संत केतेवन 17वीं सदी में जॉर्जिया की महारानी थीं। उनके अवशेष 2005 में पुराने गोवा के संत ऑगस्टिन कांवेंट में मिले थे। ऐसा माना जाता है कि ये अवशेष 1627 में गोवा लाए गए थे।’

जयशंकर ने डेविड जलकालियनी के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमे उन्होंने कहा कि “जॉर्जिया में महत्वपूर्ण भारतीय निवेश हुआ है। यहां 8000 भारतीय छात्र हैं। हमारी कुछ चर्चित फिल्मों की शूटिंग जॉर्जिया में हुई है। यहां बहुत कुछ करने की क्षमता है। भारतीय छात्र समुदाय का आपने जो ख्याल रखा है, उसके लिए मैं विशेष रूप से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम जानते हैं कि आप हमारे छात्रों की देखभाल करने के लिए अतिरिक्त उपाय कर रहे हैं। कई मामलों में उन्हें घर लौटने और फिर पढ़ाई के लिए जॉर्जिया वापस आने में मदद की है।”