साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस उर्मिला बेच रही राखियां, जानिए क्यों

टीवी एक्ट्रेस वंदना विठलानी को सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में उनके कैरेक्टर उर्मिला के नाम से जाना जाता है। वे इन दिनों अपने शूट्स में काफ़ी बिजी हैं लेकिन शूट्स के बाद वो समय निकालकर राखियां बनाकर, उन्हें ऑनलाइन बेचती हैं। पिछले साल वंदना ने लकी अंक के हिसाब से राखियां बनानी शुरू की थीं ताकि उन्हें थोड़ी आर्थिक मदद मिल सके।

बतादें, उन्हें राखी बनाने का ये विचार पिछले साल आया जब उनके पास काम नहीं था। वो सेट में बचे हुए समय में राखियां बनाती हुई नज़र आती हैं।

जानकारी के मुताबिक, वंदना ने एक स्पॉटबॉय को अपना बयान देते हुए कहा “कोरोना की वजह से कई लोगों को अपना प्रोफेशन बदलना पड़ा क्योंकि कमाई के जरिए ठप हो गए थे और खर्चे वहीं के वहीं थे। मुझे भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।”

वंदना इन दिनों दो टीवी सीरियल में काम कर रही हैं। उनमें से एक है ‘पंड्या स्टोर’ और दूसरा सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ जल्द ही परदे पर आएगा।