सचिन तेंदुलकर ने संभाला मोर्चा, दिया रिहाना को करारा जवाब

 क्रिकेट के भगवान, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करके हमें जिताना छोड़ दिया है, परंतु देश के साथ वह हर स्थिति में है. उन्होंने कल ट्विटर पर रिहाना और ग्रेटा के भारत की अखंडता को तोड़ने का प्रयास करने वाले ट्वीट को सिरे से नकारते हुए यह समझा दिया की भारत में सब एक दूसरे के साथ हैं. चाहे स्थिति कैसी भी हो, हमारे यहां मतभेद एक दूसरों में क्यों न पैदा हो जाए, परंतु मनभेद कभी नहीं हो सकता.

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में साफ-साफ लिखा है “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकते दर्शक हो सकती है, लेकिन, प्रतिभागी नहीं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के हित में फैसला करना जानते हैं. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें.”

सचिन तेंदुलकर

उन्होंने अपने इस ट्वीट में #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda जैसे हेस्टैग्स का इस्तेमाल किया। सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद भारत के विरोधियों में हड़कंप सा मच गया ,सब बौखला चुके हैं। जो लेफ़्टिस्ट और तथाकथित किसान एवं उनके मार्गदर्शन नेता जो रिहाना के ट्वीट की बहुत तारीफ कर रहे थे, वह सचिन को आरएसएस का स्वयंसेवक बताने लगे, कुछ तथाकथित नेता कह रहे हैं कि, उनसे जबरदस्ती ट्वीट करवाया गया है.


परंतु उनके कहने ना कहने से किसी को फर्क नहीं पड़ता है और हमारे देश की इज्जत जो वैश्विक स्तर पर उठा ली जा रही थी सचिन ने उसे बचाया है, और बता दिया है कि, देश का हर एक व्यक्ति एक दूसरे के साथ हर हर समय में, चाहे वह दुख का हो, या खुशी का एक साथ है।

Written by Aditya Raj

ये भी पढे- चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष – पीएम को याद आए किसान