मस्जिद पर लहर गया भगवा झंडा, मामले की जांच कर रही पुलिस
लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इससे जुड़ा कोई ना कोई विवाद सुनने को मिल ही जाता है। इसी कड़ी में इससे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। दरअसल
कर्नाटक के बेलागावी जिले (Belagavi District) में एक मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने का मामला सामने आया है। हालांकि अब झंडे को उतार लिया गया है।पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। गौरतलब है मस्जिदों में लाउडस्पीकर के जरिए अजान देने के खिलाफ महाराष्ट्र से शुरू हुआ विरोध अब कर्नाटक पहुंच गया है और अब यहां भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग उठने लगी है।
कर्नाटक के बेलागावी जिले के सत्तीगिरे गांव की मस्जिद पर तड़के भगवा झंडा लहराता देखा गया। ये गांव बेलागावी के मुदालगी तालुक में स्थित है, जहां सुबह के समय नमाज पढ़ने गए लोगों ने इस झंडे को देखा और इसकी सूचना मस्जिद के साथ इलाके के लोगों को दी।
इलाके में तनाव बढ़ता देख मुस्लिम और हिंदू दोनों पक्षों के लोगों ने मामले को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया। इसके बाद भगवा झंडे को नीचे उतार लिया गया। फिलहाल इलाके में शांति है और एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और झंडा लगाने वाले की तलाश कर रही है. पुलिस मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही थी, हालांकि अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।