Salman Khan ने जन्मदिन के मौके पर सुनाई जहरीले सांप की दास्तां, बोले- “एक नहीं तीन बार काटा…”

आज 27 दिसंबर को सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन से एक दिन पहले उनके साथ एक अनहोनी घटना घट गई। दरअसल बीते दिन सलमान खान को एक सांप ने डंस लिया था। जिसके संबंध में अपने जन्मदिन के मौक़े पर मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने सांप से जुड़ी अपनी पूरी कहानी विस्तार में सुनाई।

सलमान खान ने बताया कि उन्हें सांप ने एक बार नहीं, बल्कि 3 बार कांटा था।उन्होंने कहा, “एक कमरे में सांप घुस गया था। ऐसे में बच्चे डर गये तो मैं सांप को निकालने के लिए कमरे में चला गया था। मैंने एक लकड़ी मांगी, जो बहुत छोटी थी। ऐसे में मैंने एक बड़ी लकड़ी मांगी और फिर मैंने बड़े प्यार से लकड़ी के सहारे सांप को उठाया और बाहर ले आया। लकड़ी पर बड़े प्यार से लिपटा हुआ सांप बाद में धीरे धीरे मेरे हाथ की ओर बढ़ने लगा। ऐसे में मैंने सांप को बाहर छोड़कर आने के लिए दूसरे हाथ में ले लिया और लकड़ी को छोड़ दिया।”

दबंग खान ने आगे कहा, “वहां इकट्ठा लोगों और गांव वालों को पता था कि ये ‘कंदारी’ किस्म का सांप है, मगर वहां हो रहे शोर-शराबे के बीच सांप ने मुझे एक बार नहीं, तीन बार काटा। इसके बाद हम वहां से अस्पताल चले गये जहां पर मुझे एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया… अब तक मैं सभी प्रकार के एंटी-वेनम का इंजेक्शन ले चुका हूं।”

सलमान ने बताया कि उन्हें सांप काटने की इस घटना के बाद 6 घंटे तक अस्पताल में रखा गया था जिसके बाद उन्हें घर आने दिया गया। उल्लेखनीय है कि सांप के डंसे जाने के बाद सलमान खान को नवी मुम्बई के कामोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन अस्पताल में दाखिल कराया गया था. सलमान ने कहा, “अच्छी बात ये थी कि अस्पताल सभी सुविधाओं से सज्ज था। उनके पास हर तरह का एंटी-वेनम मौजूद था।” उन्होंने बताया कि उनकी मदद करने के लिए स्थानीय पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार और स्थानीय विधायक संदीप नायक भी वहां पहुंचे थे।

सलमान ने यह भी बताया, “सांप के काटे जाने की घटना के वक्त मेरी बहन काफी डरी हुई थी… तब तक सांप के साथ मेरी दोस्ती हो गई थी। ऐसे में मैंने सांप के साथ सेल्फी ली और फिर उसे छोड़ दिया।”


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


मिशन सागर: मोजाम्बिक के मापुटो बंदरगाह में प्रवेश किया