सलमान अभिनीत ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ का इंतजार खत्म, आज होगी रिलीज

सलमान खान के फैंस के लिए आज एक खुशखबरी आने वाली हैं। उनके फिल्मों को देखने की तमन्ना रखने वालों की इंतजार की खत्म हो गई। सलमान खान स्टारर ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ को ईद के मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म को डिजिटल पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। भारत में इसे पे-पर-व्यू यानी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर बार देखने के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

हालांकि, यह फिल्म मीडिल-ईस्ट समेत कई देशों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी और जैकी श्रॉफ हैं। फिल्म में सलमान खान एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे जो ड्रग माफिया को खत्म करता है। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट की है।

फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और म्यूजिक-

‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और म्यूजिक समेत पूरा कमर्शियल पैकेज वाली फिल्म होगी। फिल्म में सलमान खान का नाम राधे है। साल 2009 में आई उनकी फिल्म वांटेड में भी सलमान का नाम राधे था। हालांकि, सलमान खान ने हाल में एक वर्चुअल इंटरेक्शन के दौरान मीडिया से इस को फिल्म ‘वांटेड’ से पूरी तरह से अलग होने की बात कही थी।

रिलीज डेट का ऐलान –

सलमान खान के ज्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म को देश में ईद के मौके पर डिजिटल प्लेटफार्म पर आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी।
हालांकि, ईद पूरे देश में कल यानी शुक्रवार को मनाई जाएगी।

कहां देख सकते हैं फिल्म-

इस फिल्म को देखने के लिए भारत में इसकी जी5, जीप्लेक्स और जी चैनल पर प्रति व्यू सर्विस होगी। यानी यहां पर आपको करीब 249 रुपये भुगतान करके देखना होगा।
इसके अलावा ये फिल्म अन्य डीटीएच ऑपरेटर्स जैसे डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर भी पे करके देख सकते हैं। इसमें ऑडियंस के कंफर्ट जोन को ध्यान में रखते हुए मल्टीपल ऑप्शन भी दिया जाएगा।

फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा-

यूजर Zeeplex विकल्प पर जाकर तय कीमत को अदा कर फिल्म को देख सकते हैं। वहीं ओटीटी जी5 ने ये तय किया है कि सिनेप्लेक्स पर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ देखने के लिए भुगतान करने वाले दर्शकों को साल भर तक जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।