समांथा को ऑटोइम्यून कंडीशन ‘मायोसाइटिस’ होने का पता चला, उन्होंने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर कर बताया है कि कुछ महीने पहले उन्हें ऑटोइम्यून कंडीशन मायोसाइटिस होने का पता चला था।

उन्होंने लिखा, ‘यशोधा ट्रेलर के लिए आपकी प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। यह प्यार और कनेक्शन है जो मैं आप सभी के साथ साझा करती हूं। आपका प्यार ही मुझे लाइफ में आने वाली अनगिनत चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है। कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस (Myositis) नामक एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस की गई हूं।’

आगे वह लिखती हैं, ‘जैसा कि मुझे लगा था कि ये बीमारी जल्द ठीक हो जाएगी और मुझे इतनी तकलीफ नहीं होगी लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड दिखाने की जरूरत नही है। इस बात को स्वीकार करना भी किसी संघर्ष से कम नहीं है।’

https://www.instagram.com/p/CkSvgOOLV-Z/?utm_source=ig_web_copy_link

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोधा’ के साथ दर्शकों को एक बार फिर से लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था।

इससे पहले सामंथा फैमिली मेन 2 और पुष्पा के आइटम सॉन्ग से पैन इंडिया धूम मचा चुकी हैं।