NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया झूठा, उनके एक ट्वीट से हो गए थे नाराज़

कोरोना महामारी को लेकर मचे हहाकार के बीच टीवी डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और बीजेपी के फ़ायरब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा में ज़ुबानी जंग छिड़ गई।

बीजेपी नेता ने उस बात को अफवाह बताया जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना वॉरियर्स -डॉक्टर्स के लिए इंश्योरेंस कवर की सुविधा को हटा दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा इस बीच लगातार अपने तथ्य रख रहे थे। ऐसे में संबित पात्रा ने उनके एक एक सवाल का जवाब देना शुरू कर दिया। इस बीच उन्होंने ये भी कहा  कि कांग्रेस और राहुल गांधी झूठे हैं।

पात्रा ने आगे कहा- ‘औऱ मैं बताऊं कल इस विषय पर हेल्थ मिनिस्टर ने ट्वीट किया है कि हमने एक साल के लिए जो ये इंश्योरेंस दिया था उसको मार्च महीने में एक्सपायर होना था उसे बढ़ा कर अप्रैल 24 किया गया। इसके बाद हम वेंडर चेंज कर रहे हैं। हम सिस्टम को बंद नहीं कर रहे, इंश्योरेंस कवर को बंद नहीं कर रहे। जो इंश्योरिंग एजेंट था उस वेंडर को चेंज कर रहे हैं, न्यू इंडिया एश्योरेंस- वो नया वेंडर होगा।’

बीजेपी नेता आगे बोले- ‘अब वो नया कवर वेंडर देगा। कल से कुछ लोग ये क्रिमिनल काम कर रहे हैं कि डॉक्टरों, वार्डों और नर्सिस को ये गलत खबर दे रहे हैं। अभी कहा गया यहां गलती का सहरा मोदी जी के माथे बांधने के लिए आप फेक न्यूज क्रिमिनल लाइब्लेटी के साथ स्प्रेड कर रहे हैं? मैं आज पूरे हिंदुस्तान से कहना चाहूंगा मेरे तमाम कोरोना वॉरियर भाई जो ये सुन रहे हैं, ये जो कांग्रेस पार्टी खास तौर पर ये राहुल गांधी- राहुल गांधी झूठे हैं।’

पात्रा आगे बोले- ‘झूठा ट्वीट किया है उन्होंने कि हमने इंश्योरेंस बंद किया है। मोदी जी ने इंश्योरेंस कवर बढ़ाया है। जो 50 लाख का इंश्योरेंस आपका था वो आपको मिलेगा, केवल वेंडर बदला है-24 अप्रैल के बाद। आप मेरा विश्वास करें न करें कल मिनिस्ट्री ऑफ फैमिली वेलफेयर वेल्थ ने इसको ट्वीट किया है। इनकी साइट पर जाकर इस पूरे विषय का अध्ययन करें।’