NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
6000 एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरा वाला सैमसंग गैलेक्सी F22 आज होगा लॉन्च; जानें संभावित कीमत-फीचर्स

आज भारतीय मार्केट में दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फ़ोन का नाम “सैमसंग एफ 22” है जो ई कॉमर्स की वेबसाइट पर सूची में होगा।

काफी समय से लोगो को इस फ़ोन का बड़ा इंतज़ार था। ऐसा क्या खास है इस फोन को लेकर जो लोगो को उत्साहित कर रहा था, जिसका सबको इंतज़ार था।

सैमसंग एफ 22 का बैटरी बैकअप 6000 एमएएच है और साथ ही 48 एमपी वाला कैमरा है।

इस फ़ोन को, फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म जो इ कॉमर्स वेबसाइट है, उस पर उपलब्ध होगा।

सैमसंग एफ 22 की कई विशेषताएं इसी वेबसाइट पर देखने को मिलेगी। यह फ़ोन मीडियाटेक हेलियो जी 80 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा।

इसकी क्या विशेषताए है ?

सैमसंग एफ 22 में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसमे फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। यह फ़ोन मीडियाटेक हेलियो जी 80 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। यह फ़ोन एंड्राइड 11 पर काम करेगा, साथ ही वनयूआई जो सॉफ्टवेयर है, उस पर आधारित होगा।

फ़ोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग एफ 22 को एक ही वारंटी में पेश किया जाएगा और बैटरी बैकअप 6000 एमएएच है और 48 एमपी वाला कैमरा है।

इस फ़ोन की कीमत 15,000 रुपए से कम में शुरू किया जा सकता है। जो लोग बजट अनुकूल फ़ोन लेना चाहते है तो सैमसंग एफ 22 पर नज़र डालिये। कम कीमत पर इतना अच्छा फ़ोन लेना है तो यह सैमसंग एफ 22 लीजिए।