समाजसेवी संदीप सिंह उर्फ़ सोनू भैया ने गरीबों में बांटा कंबल

जयसिंहपुर के चहेते समाजसेवी संदीप सिंह उर्फ़ सोनू भैया हमेशा से ही गरीबों की मदद करने में आगे रहते हैं। उन्होंने अपने आसपास के लोगों की कोरोना महामारी के दौरान भी जमकर सेवा की। फिलहाल संदीप सिंह ठंढ में ठिठुरते गरीबों के लिए मसीहा बनके उभरे हैं। वे निश्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। 1 जनवरी को नए साल के अवसर पर भी उन्होंने गरीबों के बीच में कंबल बांटे। कंबल वितरण का ये कार्यक्रम दरपीपुर- बीरसिंहपुर जो सुल्तानपुर जिले के अंतर्गत आती है, उसमे और आसपास के कई गाँवो में भी किया गया।

इस अवसर पर लोगों ने भी संदीप सिंह की जमकर तारीफ की। लोगों ने बताया कि, चाहे कोई त्रासदी हो या प्राकृतिक आपदा हो इन्होने हमेशा ही इस क्षेत्र के लोगों की सेवा निश्वार्थ भाव से की है।

मालूम हो कि संदीप सिंह सुल्तानपुर जिले के उभरते हुए नेता भी है। इनकी पहुँच युवाओं के बीच में जबरदस्त है।