राजद के बिहार बंद में फंसे नीतीश के मंत्री, पुलिस ने निकाला

बिहार विधानसभा के भीतर राष्ट्रीय जनता दल की पुलिस के द्वारा पिटाई के विरोध में आज राजद ने बिहार बंद का एलान किया है। इस बिहार बंद का असर भी बिहार के लगभग सभी शहरों में देखने को मिल रहा है। इस जाम में आज केवल आम जनता को समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है बल्कि नीतीश के मंत्री भी इस जाम से परेशान है।

जाम में फंस गए संजय झा, पुलिस ने निकाला

जनता दल यूनाइटेड के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संजय झा बिहार बंद के दौरान जाम में फंस गए। उन्हें पुलिस ने बहुत मुश्किल से इस जाम से निकाला। संजय झा भगवानपुर के रास्ते मुज्जफ्फरपुर की तरफ निकलते दिखे. लेकिन सड़क पर हो रही आगजनी और प्रदर्शन के बीच मंत्री जी की गाड़ी फंस गई।

इधर, जाम में फंस चुके मंत्री को निकलने के लिए पुलिस के जवान दौड़े। उन्होंने एनएच पर खड़ी गाड़ियों को किनारे कर काफी मशक्कत के बाद मंत्री की गाड़ी को निकालने के लिए जगह बनाई गई. इसके बाद ही मंत्री निकल पाए।

जाम का असर

राजद के इस जाम का असर प्रदेशव्यापी दिख रहा है। बिहार के कई शहरों में राजद के कार्यकर्ता रोड पर हैं। बिहार के वैशाली में महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु जाम कर दिया है। इसके अलावा कई अलग-अलग जगहों पर आगजनी कर सड़क जाम किया गया है. टूटी हाथ के महुआ विधायक प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े – कोरोना काल शुरू होने के बाद पहली बार विदेश गए प्रधानमंत्री, दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर