यूपी विधानसभा चुनाव- चुनाव से पहले संजय राउत ने योगी कैबिनेट पर साधा निशाना, बोले-“10 और मंत्री पार्टी से देंगे…”

उत्तर प्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव की तारीख़ का ऐलान हुआ है। तब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। बीते दिनों में बीजेपी के 14 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। इसी को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि 10 और मंत्री योगी सरकार से इस्तीफा देंगे। यह हवा किस ओर बह रही है आप समझ लीजिए। ‘मैंने कल कहा था कि ये इस्तीफों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा। आप देखिए। पांच साल से लोग दबाव में काम कर रहे थे। वैसे काम तो कुछ नहीं हुआ है, सिर्फ इवेंट हुआ है। देश के लोगों के जो सवाल थे वो तो वैसे ही हैं। 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत कहने से वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है, लेकिन देश का विकास नहीं हो सकता। लोग परिवर्तन चाहते हैं और जब मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं तो आप समझ लीजिए कि हवा किस ओर बह रही है।’

दरअसल विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था। वह समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान और धर्मसिंह सैनी भी योगी सरकार से अलग हो गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है।