शरद पवार के घर हो रही बैठक पर संजय राउत बोले-  मैं इसे विपक्षी दलों की बैठक नहीं मानता

बीजेपी को रोकने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। शरद पवार के विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। इसे त्तीसरे मोर्चे से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही इस बैठक को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी अलायंस बनाने की कोशिशों का हिस्‍सा माना जा रहा है। राष्ट्र मंच के बैनर तले आज बुलाई गई बैठक और प्रशांत किशोर तथा पवार के बीच सोमवार को हुई मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलों को और बल मिला। हालांकि, शरद पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह तीसरे मोर्चे की बैठक नहीं है।

शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि राष्ट्र मंच, जो यशवंत सिन्हा साहब ने स्थपित किया था उनके साथ पवार साहब की बैठक है। पवार साहब एक बड़े नेता हैं और उनसे लोग राजनीति, अर्थव्यवस्था, अन्य मुद्दों पर सलाह लेते हैं। लेकिन ये बैठक विपक्षी दलों की बैठक है ये मैं नहीं मानता क्योंकि इस बैठक में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, शिवसेना, टीडीपी और टीआरएस जैंसे दल नहीं हैं।

राजनेताओं के अलावा, “विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन लोगों” को बैठक में आमंत्रित किया गया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि सीनियर एडवोकेट केटीएस तुलसी,पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व राजनयिक केसी सिंह, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्मकार प्रीतीश नंदी, सीनियर वकील कोलिन गोंसाल्वेस, करण थापर और आशुतोष बैठक में आमंत्रित लोगों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-पीएम बोले- Well done India ! वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया रिकार्ड