संजय राउत का बड़ा बयान आया सामने, कहा बीजेपी पवार साहब को दे रही है धमकी
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच संजय राउत भारतीय जनता पार्टी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। राउत ने एनसीपी नेता शरद पवार पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री की तरफ से धमकी मिलने का आरोप लगाया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है शरद पवार के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया, वो हमें मंजूर नहीं है।
राउत ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री से मिली धमकी को लेकर लिखा कि, “अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है”।
https://twitter.com/rautsanjay61/status/1540178436236316672?s=20&t=HU4lD0MrmHobaffL-7r4-Q
इसके अलावा राउत ने कहा कि “एक शरद पवार जी को केंद्रीय मंत्री से मिल रही धमकियों को मोदी जी और अमित शाह जी का समर्थन है? हम (बागी) विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं”।
ये भी पढ़े-जानिए पहले भी शिवसेना पर गहराया है सियासी संकट, ऐसे बना अघाड़ी गठबंधन
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी के उपर सियासी संकट जारी है और शुक्रवार को शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने 40 से अधिक पार्टी विधायक और लगभग 12 निर्दलीय विधायकों का अपने साथ होने का दावा किया है। पार्टी से नाराज़ चल रहे शिंदे समर्थित विधायकों के साथ गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक आज भी शिवसेना के 3 विधायक समेत 8 अन्य विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थन में गुवाहाटी जाएंगे।
उद्धव की अध्यक्षता में आज होगी बैठक
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आज दोपहर करीब 12 बजे शिवसेना भवन में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर भी पहुंचे मातोश्री
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री पर पहुंचे चुके हैं। इसके अलावा NCP प्रमुख शरद पवार और शिवसेना सांसद संजय राउत पहुंचे हैं। थोड़ी ही देर में उद्धव ठाकरे शिवसेना के जिला स्तर के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं।
#MaharashtraPoliticalCrisis | Shiv Sena leader Sanjay Raut arrives at YB Chavan Centre, Mumbai to meet NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/J96xHToNhA
— ANI (@ANI) June 24, 2022