NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपना चौधरी को डांस में एक छोटी सी बच्ची ने दी टक्कर, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस का जूनून लोगो के सर चढ़ कर बोलता है। हांलांकि ,वे आजकल लाइव परफॉर्म नहीं करतीं, पर उनके वीडियो काफी वायरल होते रहते है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी काफी दिलकश अंदाज में स्टेज पर ठुमके लगा रहीं हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना अपने डांस में मग्न हैं, तभी मंच पर एक छोटी सी बच्ची आती है और सपना चौधरी को तगड़ा कॉम्पटीशन देती है। वह हूबहू सपना के जैसे ही डांस करती है और लोगो का सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है। सपना भी बच्ची को देख कर मुस्कराती हुई डांस करती हैं।

सपना के डांस का वीडियो त्रिमूर्ति कैसेटस ने यूटुब पर शेयर किया है। इस वीडियो को 147,988,297 बार देखा जा चुका है और 3 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स मिले है।

बता दें कि सपना चौधरी ने ऐसे ही लोगों के सामने डांस कर अपने करियर की शुरुआत की थी। सपना को सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि तब मिली जब वे रिएलिटी शो बिग बॉस में थीं। इस शो में भी सपना चौधरी ने अच्छा परफॉर्म किया और काफी समय तक वह इस शो में बनी रहीं।

सपना चौधरी के निधन की अफवाहें भी फैली हुई थीं। जिसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। क्योकि उनकी मौत की अफवाह पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है। उन्होंने दैनिक जागरण को कहा,’मुझे अब इन सब चीजों पर हैरानी नहीं होती है बल्कि मुझे आदत हो गई है। पिछले 5-6 सालों में लोग मुझे कई बार मार चुके हैं।

पहली बार अपनी मौत की खबर सुनकर मैं काफी परेशान हुई थी। लेकिन अब इन खबरों पर मैं रिएक्ट नहीं करती। अब ऐसा लगने लगा है कि हर साल मेरी मौत की खबर आनी ही है। लोग कभी मुझे एक्सीडेंट में मार देते हैं, तो कभी गोली लग गई और कभी कहते हैं दिल का दौरा आ गया। अब तो मेरे परिवार को भी ऐसी खबरों की आदत हो गई है।’