सपना चौधरी का ‘ओ मेरे ढोलना’ गाने पर खूबसूरत डांस, वायरल हो रही वीडियो
प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर, गायक, अभिनेता सपना चौधरी पर काफी एक्टिव और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। सपना चौधरी ने एक बार फिर से एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल के सुपरहिट गाने ‘ओ मेरे ढोलना’ पर पूल के बीचों-बीच शानदार तरीके से डांस कर रही हैं। सपना चौधरी गुलाबी लहंगा पहने शानदार लग रही है।
उनके डांस को देख फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सपना के इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। वह स्टेज शो भी करती है। सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की। वे धीरे-धीरे हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई।
सपना ने ‘नानू की जानू’, ‘भांगओवर’, और ‘वीरे की वेडिंग’ जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉंग भी किया है। सपना का हाल ही में एक गाना ‘लख्मी चंद की टेक’ रिलीज हुआ है। सपना चौधरी के इस गाने का भी काफी पसंद किया जा रहा है।