NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपना यादव ने की नगला गुलाल की जनता से भावुक अपील, रोते दिखे मतदाता

उत्तर प्रदेश में अभी पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां चल रही है। इस चुनाव को देखते हुए, सभी प्रतियाशी एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे है। आपको बता दे कि इस चुनाव में इतिहास रचने का काम किया है सपना यादव ने, जो कि पेशे से एक पत्रकार भी है। उन्होंने फिरोजाबाद जिले के वार्ड नंबर 31 से अपनी उम्मीदवारी दायर की है। आपको बता दे कि इस चुनाव में वो पुरे प्रदेश में सबसे कम उम्र की प्रतियाशियों में से एक है। उन्होंने महज़ 22 साल की उम्र में अपना नामांकन दायर किया।

नगला गुलाल में सपना ने की जनता से भावुक अपील

नगला गुलाल में भागवत कथा आयोजित की गई थी, जहाँ पर सपना यादव ने जनता से भावुक अपील की। उनकी इस अपील उनकी इस अपील से भागवत पंडाल में उपस्थित तमाम पुरुष और महिला भावुक नज़र आए। उन्होंने कहा, “आप इस बेटी को मतदान देकर कन्यादान करों, मैं आपकी बेटी हूँ और चुनावी मझधार में फंसी हुई हूँ, अब ये आपके कि कैसे आप मुझे इससे पार लगाते हो” इस अपील के दौरान सपना तो भावुक भी हुई।

विधायक हरिओम यादव ने दिया सपना को समर्थन

पंडाल में उपस्थित सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव ने सपना को समर्थन देते हुए कहा, “ये आपकी बेटी है, ये नगला गुलाल की बेटी है, मैं इसके लिए पुरे चुनाव में तन-मन-धन से खड़ा हूँ, आप मेरा साथ दीजिए, इसे रोकने से कोई नहीं रोक सकता”

विधायक हरिओम यादव के अलावा मिंतराज यादव संतोष यादव, लखमी चंद (छोटे सर), वैभव ने भी सपना को अपना समर्थन दिया।