सर्बानंद सोनोवाल कल गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह में 254 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) क्षेत्र को एक नई शुरुआत देने और पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क सुविधा को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के तहत कल गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह में 254 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

सोनोवाल 46.60 करोड़ रुपये की लागत से बोगीबील में यात्री-सह-कार्गो टर्मिनल, 6.91 करोड़ रुपये के सोनामुरा में अंतर्देशीय जल यातायात टर्मिनल तथा 6.40 करोड़ रुपये से बनने वाले करीमगंज और बदरपुर में आधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे ब्रह्मपुत्र नदी पर विभिन्न स्थानों पर 8.45 करोड़ रुपये की छह जेटियों, राष्ट्रीय जलमार्ग-2 और राष्ट्रीय जलमार्ग-16 के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से 19 यात्री जहाजों तथा छोटी नौकाओं के विस्तार और 30 करोड़ रुपये के एकीकृत कार्यालय व बैंक संरक्षण सुविधा की भी शुरुआत करेंगे। ये बुनियादी ढांचागत विकास योजनाएं पूर्वोत्तर के भीतर यात्री संपर्क सुविधाओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जिससे यात्रियों तथा कार्गो दोनों को सुचारू आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

इन कार्यक्रमों के अलावा, उनके द्वारा आव्रजन और सीमा शुल्क के लिए 7.50 करोड़ रुपये की लागत वाले भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के धुबरी कार्यालय परिसर की आधारशिला रखी जाएगी, जो इस क्षेत्र में प्रशासनिक प्रक्रियाओं तथा बुनियादी ढांचे के विकास को सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार की वचनबद्धता को रेखांकित करता है।

इस कार्यक्रम में गुवाहाटी से संसद सदस्य क्वीन ओझा, असम सरकार में परिवहन, मत्स्य पालन एवं उत्पाद शुल्क मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य, गुवाहाटी पूर्व से विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य, गुवाहाटी पश्चिम के विधायक रामेंद्र नारायण कलिता और दिसपुर के विधायक अतुल बोरा भाग लेंगे। अन्य गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे और उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन, मोरान के विधायक चक्रधर गोगोई तथा चबुआ के विधायक पोनाकन बरुआ डिब्रूगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल होंगे।