SBI, PNB और IDBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, पढ़ें नई ब्याज दरें
देश के तीन बड़े बैंक एसबीआई, पीएनबी और आईडीबीआई ने अपने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है। अगर आपने बैंक में एक निश्चत समय के लिए कुछ फिक्स पैसों को इन बैंको में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाई हुई है, तो आपको ज्यादा ब्जाय दर दी जाएगी। इन ब्याज़ दरों को एसबीआई और पीएनबी ने देश में 14 जून 2022 से लागू कर दिया है, जबकि आईडीबीआई अपनी नई ब्याज दर को आज यानी 15 जून 2022 से लागू कर दिया है।
SBI FD rates increased, PNB, IDBI also hike fixed deposit interest rates; check details https://t.co/r7eStPJprb
— Upc news (@TipsLives) June 15, 2022
एसबीआई ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में 0.15 से लेकर 0.20 फीसद की बढ़ोतरी की है। एसबीआई के मुताबिक 2 करोड़ रुपये से कम वाली और 211 दिन से लेकर 3 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जाएगा और वहीं, 7 दिन से लेकर 210 दिनों तक की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर पहले की तरह ही होगी। 211 दिनों से लेकर 2 साल से कम समय अवधी की एफडी पर ब्याज दर को 0.20 फीसद तक बढ़ाया गया है। वही 2 साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर में 0.15 फीसद का इजाफा किया गया है। इसके अलावा 3 से लेकर10 साल तक की एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है। आईडीबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम टर्म डिपॉजिट पर भी 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है, लेकिन यह ब्याज दरें घरेलू टर्म डिपॉजिट, नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) और नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRE) टर्म डिपॉजिट पर लागू किया जाएगा।
देखिए ब्याज दरों को
SBI की नई ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन तक 2.90 फीसद
46 दिन से 179 दिन तक 3.90 फीसद
180 दिन से 210 दिन तक 4.40 फीसद
211 दिन से अधिक परंतु 1 वर्ष से कम 4.60 फीसद
1 वर्ष से अधिक परंतु 2 वर्ष से कम 5.30 फीसद
2 वर्ष से अधिक परंतु 3 वर्ष से कम 5.35 फीसद
3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम 5.45 फीसद
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक 5.50 फीसद
SBI FD की वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें
7 दिन से 45 दिन तक 3.40 फीसद
46 दिन से 179 दिन तक 4.40 फीसद
180 दिन से 210 दिन तक 4.90 फीसद
211 दिन से अधिक परंतु 1 वर्ष से कम 5.10 फीसद
1 वर्ष से अधिक परंतु 2 वर्ष से कम 5.80 फीसद
2 वर्ष से अधिक परंतु 3 वर्ष से कम 5.85 फीसद
3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम 5.95 फीसद
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक 6.30 फीसद
PNB की नई एफडी पर ब्याज दर
7 से 45 दिनों तक – 3 फीसद
46 से 90 दिनों -3.25 फीसद
91 से 179 दिनों – 4 फीसद
180 दिन से लेकर 1 साल से कम – 4.5 फीसद
1 साल से 2 वर्ष के बीच – 5.2 फीसद
2 साल से ज्यादा और 3 साल तक – 5.30 फीसद
3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम – 5.50 फीसद
5 साल से ज्यादा और 10 साल से कम – 5.60 फीसद
IDBI की नई एफडी पर ब्याज दरें
91 दिनों से 6 माह तक – 4 फीसद
3 साल से 5 साल तक – 5.60 फीसद
5 साल तक – 5.75 फीसद
5 साल से 7 साल तक – 5.75 फीसद
7 साल से 10 साल तक – 5.75 फीसद
टैक्स सेविंग एफडी (5 साल) – 5.75 फीसद
वरिष्ठ नागरिको के लिए 2 करोड़ रुपये से कम पर दरें
91 दिनों से 6 माह – 4.50 फीसद
3 साल से 5 साल – 6.35 फीसद
5 साल तक – 6.50 फीसद
5 साल से 7 साल तक – 6.50 फीसद
7 साल से 10 साल तक – 650 फीसद
टैक्स सेविंग (5 साल) – 6.50 फीसद