SBI RECRUITMENT 2021: 6000 से ज्यादा पदों के लिए SBI ने जारी की नोटिफिकेशन
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद मेहत्वपूर्ण है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक इंडिया ने अपरेंटिस के पद पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
एसबीआई ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) ने अप्रेंटिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया है। देशभर के अलग-अलग बैंकों में कुल 6100 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जा रही है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 तक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है।
इस फॉर्म को भरने के लिए जनरल और ओबीसी के अभियार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपए और SC/ST अभियार्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देने होंगे।
इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्थानिय भाषा के आधार पर की जाएगी।