यूपी में जल्द खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला

कोरोना के कम होते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्कूलों को और 1 सितंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 50% क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया है।

5 अगस्त से कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए है। टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि 5 अगस्त से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा परिणाम आने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन कराने, कक्षाओं को स्वच्छ रखने और शौचालयों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षण संस्थानों के शुरू होने के साथ ही 18 साल से अधिक आयु के छात्रों के लिए टीकाकरण के विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जाए।

बता दें कि देश के कई राज्यों में दो अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं।