पंजाब समेत कई राज्यों में आज से खुले स्कूल, छात्रों से कहा- बहुत दिन बाद स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है

देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच कई राज्यों ने अनलॉक में अब कई तरह की छूट दी है और कई राज्यों में स्कूल भी खोले जा रहे हैं।

पंजाब, उत्तराखंड में आज से स्कूल खोले जा चुके हैं, साथ ही सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। और स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और साथ ही मास्क के इस्तेमाल को भी अनिवार्य कर दिया गया है।

पंजाब में सभी स्कूल आज से खुल गए हैं। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने एक बयान में बताया कि स्कूल में उन्हीं शिक्षकों व स्टाफ को आने की अनुमति है जिन्होंने टीके की दोनों खुराकें ली हुई हो। और अभिभावकों की लिखित सहमति के बिना विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आज सुबह स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई करने के लिए छात्र स्कूल पहुंचे तो सबके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। पंजाब के अमृतसर के एक स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा ने ANI न्यूज़ एजेंसी को बताया कि हमें शिक्षक ने बताया है​ कि स्कूल में किसी से हाथ नहीं मिलाने हैं और दूरी बनाकर रखनी है। स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

वहीं लुधियाना में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल ने ANI को बताया कि हमारा स्कूल डबल शिफ्ट में चल रहा है। आज 40% बच्चे आए हैं। बच्चों और उनके माता-पिता में बहुत उत्साह है। हम कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं।

उत्तराखंड में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुले स्कूल

उत्तराखंड में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। सरकारी आदेश के अनुसार आज, 2 अगस्त से क्लास 9 से 12 तक के छात्र स्कूल आना शुरू करेंगे वहीं क्लास 6 से 8 तक के छात्र को 16 अगस्त से स्कूल आने की अनुमति है।

देहरादून के विवेकानंद स्कूल के प्रिंसिपल ए.के​.सिंह ने ANI न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बच्चे स्कूल आकर बहुत उत्साहित हैं। कुछ अभिभावकों ने स्कूल आने की सहमति नहीं दी है, उनके लिए हमने ऑनलाइन व्यवस्था रखी है।

एक छात्रा ने बताया कि हम बहुत दिन बाद स्कूल आ रहे हैं इसलिए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ऑनलाइन क्लास लेकर बहुत बोर हो गई थी।

बता दें कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों की पढ़ाई का हुआ है क्योंकि करीब 2 साल से स्कूलों को नियमित तौर पर नहीं खोला जा सका है। और कई बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई करने के कोई साधन भी नहीं थे। अब कई राज्य सरकार ने बच्चों की परेशानियों को देखते हुए स्कूल खोलने के आदेश दिए है।