NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
स्कूल अब 30 जून तक कर सकेंगे दसवीं के मार्क्स सबमिट: सीबीएसई का बड़ा ऐलान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को दसवीं के मार्क्स को सबमिट करने की तिथि बढ़ा दी है। अब सीबीएसई और संबद्ध स्कूल 30 जून तक छात्रों के अंक सबमिट कर सकेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की रद्द की गई बोर्ड परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन अंक जमा करने की तारीखों को भी 30 जून तक बढ़ा दिया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए शिक्षकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के अंकों को वेबसाइट पर अपलोड करने के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, “सीबीएसई ने शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। महामारी की स्थिति, राज्यों में लॉकडाउन और संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है।”

इससे पहले, सीबीएसई ने कहा था कि कक्षा 10वीं के छात्रों के अंक 11 जून तक स्कूलों को जमा करने होंगे और परिणाम 20 जून तक घोषित किया जाएगा। लेकिन अब स्कूल 30 जून तक छात्रों के अंक जमा कर सकते हैं। यानी 10वीं का रिजल्ट जारी होने में अब देरी हो जाएगी।

बता दे कि देश में कोरोना की रफ़्तार जिस तरह से बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है।