दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के छात्र

कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से बंद दिल्ली के स्कूल 1 सितंबर से फिर से खुल जाएंगे। ANI न्यूज़ एजेंसी के अनुसार दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी वहीं छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आठ सितंबर से शुरू होंगी।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (डीडीएमए)‌ की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। स्कूल खोले जाने की चर्चा को लेकर आज डीडीएमए की बैठक बुलाई गई थी जिसमे डीडीएमए द्वारा बनाई गई कमेटी ने स्कूल खोलने को लेकर सिफारिश की थी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जानकारी दी है कि 1 सितंबर से दिल्ली में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग केंद्रों को खोलने के लिए इजाज़त दे दी जाएगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी होगा। किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। अगर अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति ना दे तो स्कूल बच्चों पर आने का दबाव नहीं बनाएंगे और उसे अनुपस्थित नहीं माना जाएगा।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में पिछले एक साल से ज्यादा समय से स्कूल बंद है। तब से बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है।

अब दिल्ली में संक्रमण दर लगातार कम हो रहा है और कोरोना के हालात भी लगभग काबू में है, इसलिए सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय कर लिया है।

दिल्ली में कोरोना के हालात

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 0.06 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 45 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोविड-19 के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।