NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वैज्ञानिकों का दावा, एक दिन में आएंगे 5 लाख कोरोना के मामलें

कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावाह होती जा रही है, विशेषज्ञों के अनुसार महामारी की दूसरी लहर आगे चलकर और ज्यादा खतरनाक हो सकती है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि देश में एक दिन में करीब 5 लाख नए मामलें आ सकते हैं।

ऑर्गेनाइज मेडिसिन एकेडमी गिल्ड के महासचिव डॉ. ईश्वर गिलाडा ने कहा, देश में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ लोगों की जांच हो रही है और 17 प्रतिशत संक्रमित मिल रहे हैं। कुछ दिनों में यह जांच दो से सवा दो करोड़ तक हो सकती है। ऐसे में रोज 5 लाख से ज्यादा संक्रमित मिलने की संभावना नकारी नहीं जा सकती।

डॉक्टर गिलाडा के मुताबिक, हर राज्य में वायरस में डबल म्युटेंट है। एक है ई484क्यू और एल452आर। 60 प्रतिशत मरीजों में यही म्युटेंट मिल रहे हैं। ब्रिटिश म्यूटेंट बी117 पंजाब में ज्यादा मिलता है। डॉक्टर गिलाडा का कहना है कि इस म्युटेंट से संक्रमण बहुत ज्यादा फैलता है। जो वायरस 10 दिन में एक को संक्रमित करता था अब दो लोगों को संक्रमित कर रहा है। 

डॉक्टर गिलाडा ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन की बात कही है। यह लोगों के दिमाग में नहीं बैठ रहा है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन का मतलब है कि अगर आप संक्रमित है तो आपके सभी परिवार संक्रमित होंगे। इसलिए आप घर में ही रहिए। हर जगह कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगाने की जरूरत नहीं है। आप माइक्रो कंटेनमेंट जोन में यानी अपने घर में ही रहिए। इससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें-योगी सरकार का हाईकोर्ट का आदेश मानने से इनकार