एंटीलिया  केस में बड़ा खुलासा, चोरी नहीं हुई थी स्कॉर्पियो, सचिन वाज़े की पार्किंग में थी

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक जिसने पुरे देश को चौका दिया था। अब उस केस में एक नया खुलासा हुआ है, NIA के मुताबिक एंटीलिया केस में जिस स्कार्पियो का उपयोग किया गया था, वो चोरी नहीं हुई थी, बल्कि मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे के ठाणे स्थित सोसाइटी में पार्क थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 फरवरी को मुलुंड और एरोली के बीच कार जाम होने के बाद मनसुख हिरन ने कार को हाईवे पर छोड़ दिया था। हालांकि एनआईए की जांच में यह बात सामने आ रही है कि यह कार चोरी नहीं हुई थी, बल्कि यह कार सचिन वाज़े की ठाणे स्थित साकेत सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी थी। सबूतों को मिटाने के लिए सचिन वाज़े ने अपने टीम के सदस्य एपीआई काशी की मदद से सोसाइटी को पत्र लिखकर सीसीटीवी की डीवीआर अपने कब्जे में ले ली थी। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, इस सीसीटीवी को नष्ट कर दिया गया है।

ये है पूरी घटनाक्रम

17 फरवरी- हिरेन मनसुख ने मुलुंड और एरोली के बीच में कार चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई

25 फरवरी – मुकेश अम्बानी के घर के बाहर इसी वाहन में विस्फोटक मिला। क्राइम ब्रांच ने गाड़ी कब्जे में ले ली।

27 फरवरी – सचिन वाज़े के टीम के एपीआई काजी सचिन वाज़े के सोसाइटी पहुंचे, उन्होंने वहां से सीसीटीवी फूटेज बरामद की।

4 मार्च- सोसायटी के चेयरमैन ने ठाणे जिले के स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक पत्र लिखकर पुलिस को यह सूचना दी कि काज़ी ने उनका सीसीटीवी अपने अधिकार में लिया है हालांकि जो पत्र उन्होंने सोसाइटी को दिया था, उस पर मुंबई पुलिस या किसी अधिकारी का ठप्पा/सिक्का नहीं था.

14 मार्च- एटीएस ने सोसायटी को पत्र लिखकर 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक के सीसीटीवी डीवीआर रिकॉर्ड की मांग की, लेकिन सोसाइटी ने एटीएस को बताया कि सीसीटीवी पहले ही क्राइम ब्रांच के एपीआई काज़ी ले चुके हैं.