NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देखिये सोशल मीडिया पर वायरल अनोखा रेजिग्नेशन लेटर, ऐसा क्या लिखा कर्मचारी ने

आप अगर सोशल मीडिया यूज़र हैं तो आपने देखा होगा कि कई बार इस पर तरह-तरह की चीजें और पोस्ट वायरल होती रहती हैं। ऐसे ही एक रेजिग्नेशन लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेजिग्नेशन में ऐसा क्या लिखा कि जिसकी वजह से यह वायरल हो रहा है। इसे लिखने वाले कर्मचारी ने इसमें सिर्फ एक लाईन का वाक्य लिखा है और इस्तीफा देने वाले ने लिखा कि, ‘आई रिजाइन। मजा नहीं आ रहा।’ इस रेजिग्नेशन के ऊपर 18 तारिख भी डाली गई। इस रेजिग्नेशन लेटर को हर्ष गोयनका ट्वीटर यूजर्स के व्यक्ति ने किया है।

कौन है राजेश?
हर्ष गोयनका आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन है। इस लेटर को हर्ष ने कल यानी 19 जून को ट्वीटर पर पोस्ट किया था। ट्वीट पर उनका वैरिफाईड़ अकाउंट हैं। हर्ष ने पूरे लेटर का फोटो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा कि “यह बहुत छोटा लेटर है, लेकिन बहुत गहरा है”। हर्ष ने आगे लिखा कि एक बहुत गंभीर समस्या, जिसे हम सभी को दूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वर्क कल्चर और समाधान पर जोर देने की बात कही है। वहीं, इस पूरे लेटर में लिखा था कि, ‘डियर सर, आई रिजाइन। मजा नहीं आ रहा। योर्स सिंसियर्ली-राजेश’।

टि्वटर पर आ रही अलग-अलग प्रतिक्रिया


वहीं इस रेजिग्नेशन लेटर को लेकर ट्विटर पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक ट्विटर यूजर ने इसे बेहद अनप्रोफेशनल बताया, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि “यह आज की समस्या है। सभी इसको फेस कर रहे हैं। कुछ लोग सीधे-सीधे बता देते हैं, जबकि कुछ लोग इस पर चुप रह जाते हैं”। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि यह बंदा बहुत स्ट्रेट फॉरवर्ड है। वही अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि इस बंदे का पर्सनल एग्जिट इंटरव्यू होना चाहिए। ट्वीट को हजारों लोग लाईक कर चुके हैं। सैकड़ों लोगों ने रिट्वीट भी किया है।