Aishwarya Rai Bachchan की फिल्म Ponniyin Selvan का टीजर देख उड़ जाएंगे आपके होश, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ऐश्वर्या रॉय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मच अवेटेड फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) का टीजर रिलीज हो गया है। इस 1 मिनट 20 सेकेंड के टीजर ने ये साबित कर दिया कि ये फिल्म ना केवल ‘बाहुबली’ की तरह इतिहास रचने को तैयार है बल्कि एक्टिंग और कहानी के नाम पर इस फिल्म पर इतना ज्यादा काम किया गया है कि फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा। इस टीजर को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं ऐश्वर्या रॉय इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि उन पर से नजर का हटना मुश्किल हो रहा है।

इस फिल्म के टीजर में बड़ा सेट, गहने, एक्शन और एक्टिंग का ऐसा जबरदस्त तड़का लगाया गया है कि ये फिल्म को और भी ज्यादा ह्यूज बना रहा है। इस फिल्म का 1 मिनट 20 सेकेंड का टीजर इतना ज्यादा जबरदस्त है कि आप कुछ सेकेंड के लिए भी अपनी आंखें टीजर से हटा नहीं पाएंगे। ‘पोन्नियिन सेलवन’ फिल्म के निर्देशक मणि रत्नम हैं जो 4 साल बाद इस फिल्म से एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं।

मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ का टीजर उम्मीद से ज्यादा कसौटी पर खता उतरा है। इस टीजर में आपको ऐश्वर्या रॉय बच्चन के अलावा साउथ स्टार किच्चा सुदीप, विक्रम और जयम रवि के अलावा कई और सितारे नजर आए। टीजर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस इस टीजर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या टीजर है। बहुत ज्यादा एक्साइटिंग और बेहतरीन सिनेमेटिक शॉर्ट्स।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इतिहास फिर से इतिहास रचने आ रहा है।’

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ बताया जा रहा है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के आडियो राइट्स करीब 24 करोड़ में टिप्स कंपनी को बेचे गए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 30 सितंबर, 2022 है।

लोकप्रिय

"नेताओं को विशेष छूट नहीं दे सकते": ED-CBI के दुरुपयोग की याचिका पर विपक्ष को SC से झटका सीजेआई ने कहा कि आपकी याचिका से...

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइज़री, दी ये सलाह

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर हनुमान जयंती पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. हनुमान जयंती के...

तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा समारोप

भारताच्या अध्यक्षतेखालील तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा (आयएफए डब्ल्यूजी ) 7 जून 2023 रोजी गोव्यात समारोप झाला. दोन दिवस...

डॉ. मनसुख मांडविया ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक का अनावरण किया

डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्ट के चरण II के विजेताओं को सम्मानित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण खाद्य...
NewsExpress