प्रीति झंगियानी का यह गोल्डन साड़ी लुक देख आप भी कहेंगे, कतई ज़हर
इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक प्रीति झंगियानी का लुक हमेशा क्लासी और एलिगेंट होता है। वह हमेशा अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों को अपना दिवाना बना लेती हैं। वहीं प्रीति का एक ओर कहर बरपा देने वाला लुक सामने आया है। इस खास लुक में प्रीति ने बेहद खूबसूरत ड्रेप्ड गोल्डन साड़ी पहनी है गोल्डन साड़ी के साथ उन्होने मैचिंग की गोल्डन ज्वैलरी पहनी है, जो उन्हे और भी खूबसूरत बना रही है। इंटरनेट पर ऐक्ट्रेस का ये लुक तहलका मचा रहा है।
उनका यह लुक हर किसी को ‘मोहब्बतें’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी फिल्मों में उनकी ऑनस्क्रीन के दिनों की याद दिला रहा है। एक्ट्रेस अभी भी उतनी ही खूबसूरत लगती है जितनी वो 20 साल पहले लगती थी, उनके फैंस उनका ये लुक खूब पसंद कर रहे है।
अपने फैशन सेंस पर टिप्पणी करते हुए प्रीति कहती हैं, “मैं हमेशा मिनमल की प्रशंसक रही हूं और मेरा मानना है कि कुछ क्लासिक्स कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होते। गोल्ड हमेशा फैशन में रहता है और इसलिए मुझे कभी भी एक गोल्डन साड़ी पर संदेह नहीं होता है। यह काफी लोगों के लिए एकदम सही है। गोल्डन ड्रेस किसी भी खास अवसर पर यूनीक लूक देती है और स्टाइलिश लगती है।