Seema Khan ने अपने नाम से हटाया ‘खान’ सरनेम, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘अंत में सबकुछ…

बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक सोहेल खान और सीमा खान जल्द ही अलग होने वाले हैं। लंबे समय से दोनों की निजी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है जिस वजह से अब सोहेल और सीमा ने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया है। दोनों ने फैमिली कोर्ट में 3 मई को तलाक की अर्जी दाखिल कर अलग होने की प्रक्रिया शुरू कर दी। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल काफी समय से अलग रह रहे हैं। इस बीच शादी के 24 साल बाद सीमा ने सोशल मीडिया से अपना नाम बदलने का फैसला किया है।

दरअसल, तलाक की अर्जी के बीच सीमा ने सोशल मीडिया से अपने नाम से खान सरनेम हटा लिया है। जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना नाम सीमा किरण सचदेह कर लिया है। इससे पहले यह प्रोफाइल सीमा खान के नाम से थी। सरनेम हटाने के बाद यह साफ हो गया है कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं है।

सीमा ने अपना नाम बदलने के बाद एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘आखिर में सबकुछ ठीक हो जाएगा। इसके लिए आपको बस विश्वास करना पड़ेगा।’

आपको बता दें कि सोहेल खान और सीमा सचदेह की शादी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर है क्योंकि दोनों ने भागकर शादी की थी। कपल के दो बेटे भी हैं। सोहेल खान एक्टर और फिल्म डायरेक्टर हैं और अब तक वह कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सोहेल ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ फिल्म से बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की थी। वहीं सीमा फैशन डिजाइनर हैं।