पहली बार सेंसेक्स 58000 और निफ्टी 17300 के पार

शुक्रवार सुबह के कारोबार में BSE सेंसेक्स में 229 अंक की तेजी दर्ज की गई और यह 58,081.12 अंक के लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स की चाल से मुकाबला करते हुए NSE Nifty ने भी पिछले दिन के कारोबार की तुलना में 78 अंक की तेजी दिखाई और यह 17,311 के लेवल को पार कर गया।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर हरे निशान पर खुले है। जिनका नाम है- टाइटन, रिलायंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज ऑटो, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी और एम एंड एम। वहीं कुछ शेयर लाल निशान पर खुले है। जिनके नाम इस प्रकार है- टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक। 

गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 514.33 अंकों (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.90 अंकों (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

कोरोना की महामारी की दो लहरों का सामना करने के बाद देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई। यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। साथ ही विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी आई। टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ।