Share Market- Sensex 600 अंक गिरा नीचे, Nifty भी 200 पॉइंट से ज्यादा टूटा

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही घरेलू शेयर बाजार को राहत नहीं मिल रही है। बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही शेयर बाजार की गिरावट बढ़ गई है और सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूट चुका है। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 606 अंक टूटकर यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 55,341 पर आ गया है। इसका अर्थ है कि सेंसेक्स अब 55,400 का लेवल भी तोड़ चुका है। पिछले 2 सप्ताह से जारी गिरावट का प्रेशर अभी भी बना हुआ है।

वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 212 अंक टूटकर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 16,581 पर आ गया है। शेयर बाजार की आज फिर गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है और ग्लोबल शेयर बाजारों के खराब सेंटीमेंट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा है।

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर घरेलू शेयर बाजारों पर देखा जा रहा है और ये गिरावट के साथ खुले हैं। कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट के साथ ट्रेड बंद हुआ है और इसका असर भी भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है।

सेंसेक्स आज 618 अंक से ज्यादा टूटकर 55,629 पर खुला है और निफ्टी की 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स के बाद निफ्टी भी 200 अंक की गिरावट के साथ 16593 पर खुला है।

https://www.thehindu.com/business/markets/sensex-slumps-over-600-points-in-early-trade-nifty-slips-below-16650-level/article65182893.ece

बीएसई के सेक्टर्स की बात करें तो मेटल, आयल एंड गैस, पावर एंड एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑटो और पीएसयू बैंकों में इस समय अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

वहीं बैंक निफ्टी आज करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ खुला था पर बाजार में ट्रेड बढ़ने के साथ इसमें थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है। बाजार खुलने के समय बैंक निफ्टी के 12 में 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे पर अब इसमें सुधार देखा जा रहा है।

आज बाजार खुलने से पहले मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिर गया था। सेंसेक्स 629.28 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 55,618 पर आ गया है। एनएसई का निफ्टी 200 अंक टूटकर 16593 पर कारोबार कर रहा है।