NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सिख फॉर जस्टिस ने ली मोहाली में RPG हमले की जिम्मेदारी

पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स पर हुए हमले में नया मोड़ आया है। खबरों की माने तो इस हमले की पूरी जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली है।

हमला सोमवार को हुआ था जिसमें पुलिस कार्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक कर इमारत को नुकसान पहुंचाया गया था। हमले से सन्न हुई पुलिस ने अगले दिन से ही इस मामले में जांच तेज कर दी थी। जिसके बाद अटैक के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की खबरें सामने आई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक असत्यापित वॉयस मैसेज मिला है जिसके जरिए प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि ये वॉयस मैसेज संगठन के गुरपतवंत सिंह द्वारा भेजा गया है जिसे वेरिफाई कर लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का कहना है कि RPG हमले के लिए शायद स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया गया है। मोहाली एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा, ‘हम मामला सुलझाने के बेहद करीब हैं।’ जांच के दौरान 18-20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले के बाद से ही पुलिस ने मोहाली में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं 6 से 7 हजार मोबाइल डेटा डंप की जांच भी की जा रही है।