सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान की एंट्री
सलमान खान अपनी फिल्में ईद के मौके पर लेकर आते है, लेकिन इस साल कोरोना के संकट के कारण ईद पर इनकी फिल्म नहीं आ पाई। खबर यह आ रही है कि सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी टाइगर 3 फिल्म में काम करेंगे।
सलमान खान की ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ और अब उनकी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ होगी। इन दोनों फिल्मों में उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ काम किया था और इस बार भी उनके साथ काम करेंगे। फिल्म की तैयारी हो चुकी है, और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया है और फिल्म को लेकर पूरी जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सलमान खान ‘टाइगर 3’ कन्फर्म कर दी है. इस वीकेंड मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
. @BeingSalmanKhan confirms #Tiger3
Shoot begins in #Mumbai this weekend..
Apart from #KatrinaKaif , the movie will star @emraanhashmi as the antagonist.. @iamsrk is expected to do a cameo.. A return gift to @BeingSalmanKhan 's cameo in #Pathan
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 21, 2021
कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के तौर पर नजर आएंगे। माना जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म में कैमियो करेंगे। सलमान खान ने पठान मे कैमियो किया है तो यह एक तरह से रिटर्न गिफ्ट होगा।’
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के अलावा भी कई और फिल्में कतार में हैं, जिनमें उनकी ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ और ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के अलावा राजश्री प्रोडक्शंस की भी फिल्म शामिल है।