शाहीन अफरीदी ने मार्नस लाबुशेन को बनाया अपना शिकार, गेंद से तोड़ डाला स्टंप; देखे वीडियो

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची नैशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रम से 35 और 37 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। लाबुशेन चौथे दिन 44 रन बनाकर क्लीन बोल़्ड हो गए थे। उनके बल्ले से शाहीन शाह अफरीदी की तेज़ तरार गेंद लगी और स्टंप तोड़ते हुए निकली।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 97 रनों पर डिक्लेयर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 556 रनों पर घोषित की थी, जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 148 रनों पर ही सिमट गई थी।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया था, जहां की फ्लैट पिच की फैंस द्वारा खूब आलोचना हुई थी। आईसीसी ने इस वजह से रावलपिंडी पिच को एक डिमेरिट अंक भी दिया।