शाहरुख खान के बेटे संग सेल्फी लेने वाला शख्स ‘ऑफिसर’ नहीं, NCB ने तस्वीर को लेकर बताई सच्चाई
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक शख्स आर्यन के साथ सेल्फी ले रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि ये तस्वीर एनसीबी के दफ्तर में जांच एंजेसी के किसी अधिकारी द्वारा ली गई है। लेकिन तस्वीर वायरल होने के बाद एनसीबी ने साफ कर दिया है कि सेल्फी लेने वाला शख्स अधिकारी या कर्मचारी नहीं है। एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि आर्यन संग सेल्फी लेने वाला शख्स जांच एजेंसी का ऑफिसर नहीं है। अभी तक ये बताया जा रहा था कि तस्वीर में आर्यन संग दिखने वाला व्यक्ति एनसीबी का ऑफिसर है।
बता दें कि एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी से कुछ नसिले पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में आर्यन सहित सात अन्य को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट को यहां एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें चार अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। जहां सभी आठ आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद आज अदालत में पेश किया जाएगा।