शाहरूख खान के बेटे आर्यान खान को एनसीबी से मिली क्लीन चिट

बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्‍स मामले में कोर्ट ने क्‍लीन चिट दे दी है। इस मामले में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी (NCB) ने 6 हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में दायर की है, जिसमें आर्यन समेत पांच अन्‍य लोगों को क्‍लीन चिट दी गई है। चार्जशीट में 19 लोगों के नाम शामिल थे।
इसके साथ ही चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि आर्यन खान के खिलाफ जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को आर्यन के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले। जिससे वह गुनहगार साबित हो पाएं।

इन्हें मिली क्लीनचिट
दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से खबर मिली के अनुसार आर्यन खान समेत 5 और लोगों का नाम चार्जशीट में नही था। आर्यन खान के अलावा चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हैं, वह अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साइगन, भास्‍कर रोड़ा और मानव सिंघल हैं। वहीं NCB ने मुख्य आरोपी आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमिचा को बनाया है और NCB की की तरफ से कहा गया कि अरबाज और मुनमुन धामेचा से ड्रग्स की बरामदगी की गई थी। वहीं, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमिचा के अलावा 12 और लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अक्तूबर 2021 की शुरुआत में एनसीबी (NCB) के द्वारा मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें 28 अक्तूबर को जमानत मिल गई थी।

समीर वानखेड़े के उपरे उठे सवाल
आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले मुंबई जोन के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े के उपर भी SIT की जांच रिपोर्ट में उनके काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े हुए थे। इसके बाद वानखेड़े को NCB से हटाकर DRI में वापस भेज दिया गया। समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, 22 गोलियां एमडीएमए (एक्स्टसी) और 1.33 लाख रुपए नकद बरामद किए थे। इसके साथ आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुम धमेचा समेत अन्य लोगों को पकड़ा गया था और कई घंटों की पूछताछ की जाने के बाद इन्हें 3 अक्टूबर की दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं बाद में धीरे-धीरे इस केस में और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

वॉहट्सऐप चैट थी मुख्य सबूत

SIT की रिपोर्ट के अनुसार इस केस में वानखेड़े की टीम ने वॉहट्सऐप चैट को सबसे बड़ा सबूत बताया था। उनका आरोप था कि आर्यन खान कुछ विदेशी ड्रग्स पैडलर्स के संपर्क में था और इन वाहट्एप चैट को सबूतों के तौर पर अदालत में पेश किया गया जिसमें “हार्ड ड्रग्स” और “बल्क क्वांटिटी” की बात करी गई था।
हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नितिन डब्ल्यू साम्ब्रे पीठ ने एनसीबी के इन सारे दावों को खारिज करते हुए कहा था कि “किसी भी साजिश को साबित करने के लिए NCB के पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं। जज ने कहा था कि आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा शिप पर थे, सिर्फ इसलिए उन्हें ड्रग्स रैकेट में शामिल नहीं माना जा सकता है।