Shakti Kapoor के बेटे Siddhanth Kapoor पर  ड्रग्स लेने का गंभीर आरोप, पुलिस हिरासत में हैं Siddhanth

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामलों का आए दिन उजागर होना आम बात है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आए दिन ड्रग्स से जुड़ा कोई ना कोई मामले सामने आ ही जाता है। बता दें एक और मामला सामने आया है दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) पर ड्रग्स लेने का गंभीर आरोप लगा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते पाए जाने के बाद उन्हें बेंगलुरु में हिरासत में लिया गया है। पुलिस कथित तौर पर टिप मिलने के बाद उस पार्टी में छापा मारा था। पार्टी में मौजूद कई संदिग्ध लोगों के सैंप्लस जांच के लिए भेजे गए थे।

https://www.instagram.com/p/CXayMRQtz2y/?utm_source=ig_web_copy_link

इस मामले में सिद्धांत कपूर का सैंपल बाकी 6 लोगों के साथ ड्रग्स के लिए पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिद्धांत कपूर इस समय पुलिस की हिरासत में हैं। हालांकि अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। सुनने में आ रहा है कि ड्रग मामले में सिद्धांत का नाम आने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। बता दें सिद्धांत कपूर ने ‘भागम भाग’, ‘चुप चुप के‘ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया है। जबकि उन्होंने ‘जज्बा’, ‘हसीना पारकर’ और ‘चेहरे’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अहम किरदार निभाया है।

https://www.instagram.com/p/CS4QBkXoTd1/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है इस मामले में इससे पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम खूब चर्चाओं में था , हालांकि सिद्धांत कपूर का नाम आने से पहले हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्लीन चिट दे दी थी। बता दें उन्हें पिछले साल एक क्रूज ड्रग्स बस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान ने पिछले साल लगभग एक महीना जेल में बिताया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले में एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान के खिलाफ केस को ‘पर्याप्त सबूतों के अभाव’ का हवाला देते हुए खारिज कर दिया गया था।

https://www.instagram.com/p/CYrHmQDvTOy/?utm_source=ig_web_copy_link